Top Stories

Breaking news: दुसरे नोटिस का असर, पुलिस लाइन पेशी पर पहुंचे अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा

Breaking news: दुसरे नोटिस का असर, पुलिस लाइन पेशी पर पहुंचे अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा
x

लखीमपुर हिंसा के आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा कुछ देर में जांच कमेटी के सामने पेश होंगे।पुलिस लाइन में हलचल बढ़ गई। पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं। ऐसा माना जा रहा है आशीष के साथ पिता अजय भी पुलिस लाइन पहुंचेंगे।

जानकारी के मुताबिक अजय मिश्रा घर से निकल चुके हैं। वैसे तो उन्हें कल (शुक्रवार) को ही पेश होने की नोटिस दी गई थी लेकिन जब वह नहीं पहुंचे तो दो बजे के बाद पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 160 के तहत दूसरी नोटिस घर चस्पा कर दी, अब आज (शनिवार) दोपहर 11 बजे तक कमेटी के सामने पेश होने को कहा गया है।

बता दें क‍ि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा शुक्रवार दिन को पुलिस लाइन में नहीं पहुंचे, जहां उन्हें लखीमपुर हिंसा मामले में पूछताछ के लिए तलब किया गया है. बताया जा रहा है क‍ि आशीष को पुलिस ने सुबह 10 बजे तलब किया था लेकिन वह अब तक नहीं पहुंचे हैं. जांच टीम का नेतृत्व कर रहे पुलिस उपमहानिरीक्षक (मुख्यालय) उपेंद्र अग्रवाल समय पर कार्यालय पहुंच गए थे. पुलिस ने अब दोबारा नोटिस चस्पा कर आशीष को शनिवार को पेश होने का कहा है.



Next Story