- Home
- /
- Top Stories
- /
- क्या बिहार मे होगा कुछ...
Top Stories
क्या बिहार मे होगा कुछ बड़ा खेला: बीजेपी का प्रोटोकॉल तोड़ कर मंत्री धमेन्द्र प्रधान का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलना
Shiv Kumar Mishra
6 May 2022 11:29 AM IST
x
संतोष सिंह
बीजेपी का प्रोटोकॉल तोड़ कर मंत्री धमेन्द्र प्रधान का मुख्यमंत्री से मिलना फिर मंत्री विजय चौधरी को बैठक में शामिल होना, मंत्रीमंडल विस्तार का मामला तो नहीं ही है।
कुछ बड़ा खेल होने वाला है यह साफ दिख रहा है क्यों कि इस मिलन की सूचना प्रदेश अध्यक्ष तक को नहीं था,सीआईएसएफ और सीआरपीएफ के अधिकारियों को भी सूचना नहीं थी।
बिना सुरक्षा कवच के ही चुपचाप वो एयरपोर्ट से निकल गये, राजकीय अतिथिशाला में भी साहब के कोई खास आ रहे हैं बस इतनी ही जानकारी दी गयी थी।
प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल कल ही पटना से बेतिया गये थे देर शाम मीडिया में खबर आयी तो आज सुबह भागे भागे पहुँचे और एयरपोर्ट पर उनकी धमेन्द्र प्रधान से मुलाकात हुई ।
संदेश साफ था कि सीएम से मुलाकात में गृहमंत्री अमित शाह को दूर रखा गया है मतलब पीएम बीच का रास्ता निकालने चाह रहे हैं ।
Next Story