बसपा ने चौथे चरण के लिए 53 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जानें किसे कहां का बनाया उम्मीदवार
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने शुक्रवार को प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है। इस सूची में 53 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। इसके साथ ही मायावती ने चौथे चरण की ज्यादातर सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल कर दी। इससे पहले मायावती ने गुरुवार को 59 नए टिकट घोषित किए थे जिसमें दो पुराने प्रत्याशियों को बदल कर दो नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
28-01-2022-BSP UP VS POLL-FOURTH PHASE LIST pic.twitter.com/IlhOscY3cH
— Mayawati (@Mayawati) January 28, 2022
53 प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट
अवनीश खान उर्फ फूल बाबू बिसलपुर पीलीभीत
जाकिर हुसैन पलिया लखीमपुर खीरी
मनमोहन मौर्य निघासन गोला गोकर्णनाथ
शिखा वर्मा श्रीनगर
मीरा बानो धौरहरा
मोहन बाजपेई लखीमपुर
सरिता वर्मा कस्ता
शकील अहमद सिद्दीकी मोहम्मदी
राजेंद्र प्रसाद वर्मा महोली
खुर्शीद अंसारी सीतापुर
रानू चौधरी हरगांव
मोहम्मद जुनेद अंसारी लहरपुर
हाशिम अली बिसवां
मीसम अम्मार रिजवी महमूदाबाद
श्याम किशोर मिश्रिख
राहुल तिवारी सवायजपुर
करण सिंह लोधी शाहाबाद
सर्वेश कुमार जनसेवा गोपामऊ
कमल वर्मा सांडी
कृष्ण कुमार सिंह उर्फ सतीश वर्मा बिलग्राम मल्लावां
तिलक चंद्र राव बालामऊ
अब्दुल मन्नान संडीला
रामकिशोर पाल बांगरमऊ
राजेंद्र गौतम सफीपुर
विनय चौधरी मोहन देवेंद्र सिंह उन्नाव
प्रेम सिंह चंदेल भगवंत नगर
विनोद कुमार त्रिपाठी पुरवा
जगदीश रावत मलिहाबाद
सलाउद्दीन सिद्दीकी बख्शी तालाब
मोहम्मद जलीस खान सरोजनी नगर
कायम रजा खान लखनऊ पश्चिम
मोहम्मद सरवर मलिक लखनऊ उत्तरी
आशीष कुमार सिन्हा लखनऊ पूर्वी
आशीष चंद्र श्रीवास्तव लखनऊ मध्य
अनिल पांडे लखनऊ कैंट
देवेंद्र कुमार सरोज मोहनलालगंज
लाजवंती कुरील बछरावां
शेर बहादुर सिंह लोधी हरचंदपुर
मोहम्मद अशरफ रायबरेली
ठाकुर प्रसाद यादव सरेनी
अंजलि मौर्य ऊंचाहार
जयराम सिंह तिंदवारी
रामसेवक शुक्ला बबेरूं
गया चरण चरण दिवाकर नरैनी
धीरज प्रकाश राजदूत बांदा
आदित्य सिंह पांडे जहानाबाद
सुशील कुमार पटेल बिंदकी
अयूब अहमद फतेहपुर
चंदन सिंह रूपचंद सिंह पाल अयाह शाह
फरीद अहमद हुसैनगंज
दशरथ लाल सरोज खागा