बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की संशोधित लिस्ट, 6 प्रत्याशियों का किया ऐलान
बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव के लिए 22 जनवरी को जारी सूची में संशोधन किया है। गुरुवार को जारी इस संशोधित लिस्ट में छह उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।
सूची के मुताबिक बिजनौर की धामपुर विधानसभा सीट से मूलचंद चौहान पार्टी के उम्मीदवार होंगे। मुरादाबाद की कुन्दरकी सीट से मोहम्मद रिजवान को उम्मीदवार बनाया गया है। सूची में बरेली की तीन सीटों नवाबगंज से युसुफ खान, फरीदपुर (सु) से श्रीमती शालिनी सिंह, बरेली से ब्रह्मानंद शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया गया है। इसी तरह शाहजहांपुर की ददरौल सीट से चंद्रकेतु मौर्या को बसपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने यह सूची जारी की है।
27-01-2022-BSP 2ND PHASE CHANGE AND REMAINING CANDIDATES LIST pic.twitter.com/zTgPBhlPsM
— Mayawati (@Mayawati) January 27, 2022