- Home
- /
- Top Stories
- /
- Budget 2024: जानिए...
Budget 2024: जानिए सरकार के लिए क्यों जरूरी होता है हर साल बजट बनाना? ऐसे समझें पूरा लेखा-जोखा
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का ये पहला बजट होगा. सरकार हर साल बजट पेश करती है. लेकिन चुनावी साल में अंतरिम बजट पेश किया जाता है. चुनाव के बाद नई सरकार पूर्ण बजट पेश करती है. ऐसे में आपको ये जानना जरूरी है कि आखिर हर साल सरकार बजट क्यों बनाती है. इसका आखिर फायदा क्या होता है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि हर साल सरकार को बजट क्यों बनाना पड़ता है. दरअसल, केंद्र में सत्ता में रहने वाले राजनीतिक दल की कुछ सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक जिम्मेदारियां भी होती हैं.
भारत जैसे विविधता वाले देश में संसाधनों का प्रत्येक नागरिक के बीच बराबर और समझदारी से बांटना सरकार की अहम जिम्मेदारी होती है. जिसमें कई बातों का ध्यान रखा जाता है. इसमें समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों का उत्थान, कृषि, वित्तीय समावेश, सामरिक क्षमता को बढ़ाना, शिक्षा सुविधाएं मुहैया कराने जैसी चीजों पर जोर दिया जाता है. इसीलिए हर सरकार के लिए बजट काफी अहम माना जाता है. बजट से आर्थिक स्थिरता और विकास को बढ़ावा मिलता है.
जानें क्यों सरकार के लिए जरूरी है बजट
1. संसाधनों के उचित आवंटन के लिए
कोई भी सरकार बजट बनाते वक्त कमजोर क्षेत्रों की पहचान करती है. इससे संसाधनों के आवंटन में मदद मिलती है. जो बजट बनाने का एक बुनियादी कारण भी होता है. इसीलिए सरकार के लिए जरूरी है कि सरकार द्वारा भेजा जाने वाला पैसा वहां पहुंचे जहां उसकी सबसे ज्यादा जरूरत है. इसके साथ ही आवंटन सरकार को कल्याणकारी नीतियां बनाने में भी मदद करता है.
2. आर्थिक विकास होता है सुनिश्चित
इसके अलावा बजट की मदद से सरकार ये तय कर पाती है कि विभिन्न सेक्टरों में टैक्स की दरें क्या होनी चाहिए. इसके साथ ही देश के आर्थिक विकास में निवेश और खर्च का बड़ा योगदान भी बजट से ही निर्धारित होता है. सरकार टैक्स रियायत और सब्सिडी देकर अधिक बचत और निवेश को बढ़ावा देने की कोशिश करती है.
3. कारोबार की ग्रोथ के लिए जरूरी है बजट
यही नहीं बजट का कारोबार की ग्रोथ में भी अहम योगदान होता है. इसीलिए उद्योग जगत बजट पर हमेशा नजर रखता है. बजट के जरिए संसाधनों को विभिन्न सेक्टरों के लिए बांटा जाता है. सरकार अपनी पॉलिसी में बदलाव लाकर कारोबार के मालिकों को प्रोत्साहित कर सकती है. इससे देश में आर्थिक संपन्नता आती है और विकास को गति मिलती है.
4. बजट से असमानता कम करने की कोशिश
इसके साथ ही बजट के माध्यम से सरकार आर्थिक असमानता को कम करने की कोशिश करती है. क्योंकि आर्थिक असमानता को किसी भी अर्थव्यवस्था के लिए खतरा माना जाता है. इसीलिए सरकार इस तरह के खतरों को कल्याणकारी आर्थिक नीतियों के जरिए खत्म करने की कोशिश करती है. बजट के जरिए ही देश के कमजोर तबकों को मदद मिलती है.
5. पीएसयू के परिचालन पर होता है नियंत्रण
बजट के माध्यम से सार्वजनिक क्षेत्र में काम करने वाले उद्योगों को भी बढ़ावा मिलता है जो देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान करते हैं. ये उद्योग धंधे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार देते हैं. बजट की मदद से सरकार इस तरह की कंपनियों पर फोकस कर पाती है और उन्हें बढ़ावा देने के लिए उचित नीतियां लागू करती है.