Top Stories

मुंडन संस्कार की खुशी मातम में बदली, तीन युवतियों समेत 5 लोग गंगा में डूबे, एक का शव मिला

मुंडन संस्कार की खुशी मातम में बदली, तीन युवतियों समेत 5 लोग गंगा में डूबे, एक का शव मिला
x
घटना स्थल पर मौजूद लोग

अलीगढ़ के पिसावा थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर से बच्चे का मुंडन कराने के लिए सोमवार को बुलंदशहर के अनूपशहर आए परिवार के 5 लोग स्नान के दौरान गंगा में डूब गए। सोमवार को बवस्टरगंज घाट के सामने अस्थाई घाट पर 41 वर्षीय नीरज पत्नी अजीत सिंह, 18 वर्षीय दीपक पुत्र अजीत निवासी गांव मिठोली, 25 वर्षीय रवि पुत्र हरपाल, 28 वर्षीय कल्पना देवी पत्नी मनोज कुमार, 37 वर्षीय शशि देवी पत्नी मुनेंद्र निवासी गांव जलालपुर थाना पिसावा जिला अलीगढ़ गंगा स्नान कर रहे थे।

इसी दौरान सभी गहरे पानी में चले गए। एक को बचाने के चक्कर में पांचों गंगा में डूब गई। इनमें तीन महिलाएं थीं। एक महिला का शव बरामद हुआ है। अन्य की तलाश की जा रही है। इस दौरान शोरगुल सुनकार नाविकों और कुछ युवकों ने 41 वर्षीया महिला नीरज को बाहर निकाल लिया, उसे तत्काल चिकित्सालय ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम बीके गुप्ता, तहसीलदार बालेंद्र भूषण बर्मा, पुलिस उपाधीक्षक उमेश कुमार पांडे, कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंच गए। डूबे लोगों की तलाश की जा रही है। घटनास्थल सड़क से लगभग 1 किलोमीटर बालू में चलकर है। इससे बचाव के प्रत्येक सामान को पहुंचाने में काफी परेशानी हो रही है। घटना के बाद गंगा तट पर कोहराम मच गया है।


अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story