Top Stories

Bulandshahr breaking: फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दर्दनाक हादसा, दो मजदूरों की मौत

Bulandshahr breaking:  फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दर्दनाक हादसा, दो मजदूरों की मौत
x

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के सिकंदराबाद में शनिवार जी5 फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं कई मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घटनास्थल पर पुलिस की टीम मजदूरों की रेस्क्यू में जुटी हुई है।

खबरों की मानें तो बॉयलर फटने से हुए धमाके की आवाज करीब 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी। मौके पर पहुंचे सीओ और एसडीएम पूरे मामले की बारीकी से जांच में जुटे हुए हैं। सीओ सिकंदराबाद ने बताया कि बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत हुई है। इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करवाई जा रही है। बॉयलर फटने के कारण की भी जांच की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी मालिक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई होगी।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story