उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव के करहल में चलेगा बुलडोजर, प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई की तैयारी

News Desk Editor
12 March 2022 6:08 PM IST
अखिलेश यादव के करहल में चलेगा बुलडोजर, प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई की तैयारी
x

यूपी विधानसभा चुनाव खत्म होते ही प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। शनिवार को एसडीएम आरएन वर्मा ने दल बल के साथ नगर में पैदल भ्रमण कर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। एसडीएम ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम ने दी चेतावनी

एसडीएम आरएन वर्मा शनिवार को पुलिसबल के साथ कस्बे में पहुंचे, यहां उन्होंने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी कि किसी प्रकार से अतिक्रमण ना किया जाए। अतिक्रमण करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के चलते नगर में आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दुर्घटना की संभावना बढ़ रही है। होली का त्योहार नजदीक है।

24 घंटे का दिया समय

उन्होंने अतिक्रमण करने वाले लोगों को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटा लेने के चेतावनी दी। साथ ही कहा कि यदि नहीं माने तो महाबली के साथ पुलिस अतिक्रमण हटवाने का कार्य करेगी। तब जुर्माना भी वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि हथठेले वाले भी अतिक्रमण न बढ़ाएं। सड़क पर हथ ठेले नहीं लगाए जाएंगे। जहां सड़क किनारे जगह खाली रहे वहीं हथठेले लगाए जाएं।

किया जाएगा चालान

एसडीएम ने नगर पंचायत को भी निर्देश दिए हैं कि वे नगर पंचायत कर्मी अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाएं। जो लोग नहीं मान रहें है उनका चालान किया जाए।

Next Story