- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बस्ती में वीवीपीएटी की...
बस्ती में वीवीपीएटी की जली हुई पर्चियां मिलीं,मचा हड़कंप
जिले में मतदान के एक दिन बाद ही स्ट्रांग रूम के पीछे वीवीपैट मशीन की सैंकड़ों पर्चियां मिलने से हड़कंप मच गया है. यूपी विधानसभा चुनाव के छठवें चरण में गुरुवार को मतदान होने के बाद मंडी समिति में बने स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखे ईवीएम और वीवीपैट मशीनें रखी गई हैं. सूचना पर एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए हैं.
वहीं स्ट्रांग रूम के पीछे पर्चियां मिलने से सपा और बसपा के नेता मंडी समिति पहुंचकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने प्रत्याशियों को जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है. बताया जा रहा है कि 1000 से अधिक वोट दी हुई वीवीपैट की पर्चियां मिली हैं. जिसमें कुछ पर्चियां जली हुई पाई गई हैं.
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, बसपा प्रत्याशी आलोक वर्मा, जहीर अहमद और अशोक मिश्रा भी पहुंच गए।
सत्यपाल सिंह कौशिक Special Special News