- Home
- /
- Top Stories
- /
- घर मे बुलाकर कर दी...
फतेहपुर । ललौली थाने के बंगेरन डेरा मजरे कोर्राकनक में युवक को घर ले जाकर एक दोस्त ने उसके गले, सीने व शरीर के कई जगहों पर चाकू से प्रहार कर दिया। खून से लथपथ अवस्था में स्वजन बहुआ पीएचसी ले गये जहां से जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन हालत नाजुक होने पर उसे एलएलआर (हैलेट) कानपुर रेफर कर दिया गया। युवक को कानपुर ले जाते वक्त उसकी रास्ते में म्रत्यु हो गयी।
बता दें कि बंगेरनडेरा मजरे कोर्राकनक गांव निवासी संतोष निषाद अपने पड़ोसी 38 वर्षीय अरविंद निषाद के घर जाकर उसे शाम चार बजे अपने घर लिवा ले गया। देर शाम तक जब अरविंद घर नहीं आया तो पत्नी माया देवी ने मासूम बेटे शुभम को संतोष के घर भेजा जहां अरविंद खून से लथपथ अवस्था में पड़ा हुआ था। घटना की जानकारी होते ही भीड़ जमा हो गई। आनन फानन भाई दिनेश व पत्नी माया देवी गंभीर अरविंद को अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इलाके में चर्चा है कि इतनी बड़ी घटना को संतोष अकेले अंजाम नहीं दे सकता है, इसके साथ और भी कुछ लोग रहे होंगे, जो साजिश के तहत अरविंद को घर बुलाकर ले गए और घटना को अंजाम दिया। ग्रामीणो के अनुसार हमलावर संतोष की पत्नी दो माह पूर्व बच्चों को लेकर मायके चली गई थी, तबसे वह सूने घर पर चोरी छिपे अवैध शराब बिक्री करता है।
एसएचओ ललौली अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की तहरीर शनिवार की रात्रि को मिली है। हमलावर की तलाश जारी है। युवक को कानपुर ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद धाराएं बढ़ाकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।