राष्ट्रीय

चौथे चरण के लिए आज थमेगा प्रचार, 9 जिलों की 59 सीटों पर होगा मतदान, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

चौथे चरण के लिए आज थमेगा प्रचार, 9 जिलों की 59 सीटों पर होगा मतदान, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
x

चौथे चरण के चुनाव के लिए सोमवार को प्रचार थम जाएगा। इस चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है। इस चरण में जिन जिलों में मतदान होना है उसमें पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर शामिल हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि चौथे चरण के के लिए 21 फरवरी को शाम 6 बजे के बाद प्रचार पर रोक लग जाएगी। इस चरण में 2.13 लाख मतदाता 624 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

चौथे चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इसमें लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ रहे प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, प्रवर्तन निदेशालय से नौकरी छोड़कर आए राजेश्वर सिंह, सपा सरकार में मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा व रविदास मल्होत्रा मुख्य हैं। इसके अलावा हरदोई से चुनाव लड़ रहे विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल और रायबरेली में कांग्रेस छोड़ भाजपा में आईं अदिति सिंह भी शामिल हैं।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story