राष्ट्रीय

कैप्टन अमरिंदर की पार्टी ने 22 उम्मीदवारों का किया एलान, देंखे पूरी लिस्ट कहां से किसे मिला टिकट

कैप्टन अमरिंदर की पार्टी ने 22 उम्मीदवारों का किया एलान, देंखे पूरी लिस्ट कहां से किसे मिला टिकट
x

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रविवार को अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के 22 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया। कैप्टन पटियाला शहरी से चुनाव लड़ेंगे। 22 उम्मीदवारों में से 2 माझा से, 3 दोआबा से और 17 मालवा क्षेत्र से घोषित किए गए हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि दूसरी लिस्ट दो दिन में जारी कर दी जाएगी। कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पहली बार अमरिंदर कांग्रेस छोड़ कर मैदान में उतर रहे हैं। इस बार वे भाजपा के साथ गठबंधन में हैं। पार्टी ने इस बार नौ जट्ट सिख, चार दलित, तीन ओबीसी, पांच हिंदू और एक महिला को टिकट दी है।

कहां से किसे मिला टिकट

बठिंडा अर्बन - राज नंबरदार

बठिंडा रूरल - सवेरा सिंह

भदौड़ - धर्म सिंह फौजी

मालेरकोटला - फरजाना आलम खां

पटियाला रूरल - संजीव शर्मा

पटियाला सिटी - कैप्टन अमरिंदर सिंह

अमृतसर साउथ - हरजिंदर सिंह ठेकेदार

फतेहगढ़ चूड़ियां - तजिंदर सिंह रंधावा

भुलत्थ - अमनदीप सिंह गोरा गिल

नकोदर - अजीत पाल सिंह

नवांशहर - सतबीर सिंह

लुधियाना ईस्ट - जगमोहन शर्मा

लुधियाना साउथ - संतिदर पाल सिंह ताजपुरी

आत्मनगर - प्रेम मित्तल

दाखा - दमनजीत सिंह मोही

धर्मकोट - रविंदर सिंह ग्रेवाल

समाना - सुरिंदर सिंह खेरकी

सनौर- बिक्रमजीत इंदर सिंह चाहल

बुढलाडा - सूबेदार भोला सिंह

रामपुरा फूल- अमरजीत शर्मा

निहाल सिंह वाला- मुख्तियार सिंह

खरड़- कमलदीप सैनी

पंजाब में इस बार कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा और शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के साथ मिलकर चुनाव मैदान में हैं। भाजपा अपने 35 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। वहीं, शिरोमणि अकाली दल संयुक्त भी 14 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story