Top Stories

खड़े ट्रक में पीछे से टकराई कार, पांच लोगों की मौत, एक घायल

खड़े ट्रक में पीछे से टकराई कार, पांच लोगों की मौत, एक घायल
x

यूपी के बांदा जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों की उम्र लगभग 28 से 32 वर्ष बताई जा रही है।

कार सवार बरात लेकर जालौन जिले के उरई जा रहे थे। तभी नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार पीछे से टकरा गई। हादसे के बाद बरात रास्ते से ही वापस लौट आई। मृतकों में मुशर्रफ (24), शमसुल (24), गुफरान (28), टिल्लू (30), रिंकू (30) शामिल हैं। सभी चित्रकूट जिले के कर्वी के रहने वाले थे। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story