- Home
- /
- Top Stories
- /
- Case filed against...
Case filed against Raja Bhaiya: राजा भईया पर दर्ज हुआ मुकदमा, जानें क्या है माजरा
प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी गुलशन यादव के पोलिंग एजेंट राकेश पासी की शिकायत पर राजा भैया के साथ सुभाष सिंह, गोपाल केसरवानी और 15 अन्य समर्थकों पर केस दर्ज किया गया है।
कुंडा विधानसभा सीट से रैयापुर बूथ पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव के एजेंट राकेश पासी ने रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनके समर्थकों पर मारपीट करने के साथ जातिगत टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. राकेश की शिकायत पर कुंडा कोतवाली में SC/ST एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।
इससे पहले कुंडा विधानसभा सीट पर वोटिंग के दौरान सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर हमले का मामला सामने आया. सपा का आरोप है कि पहाड़पुर के पास काफिले पर हमला हुआ है. वहीं, पुलिस का कहना है, सब कुछ ठीक है, मतदान शांतिपूर्वक हुआ, सपा प्रत्याशी की ओर से तहरीर दी गई है, उस पर कार्रवाई की जा रही है।
सत्यपाल सिंह कौशिक Special Coverage News