- Home
- /
- Top Stories
- /
- नाबालिग युवती से जबरन...
x
सांकेतिक तस्वीर
फतेहपुर । खागा कोतवाली क्षेत्र के कल्लनपुर मजरे सलेमपुर गोली गाँव मे एक नाबालिग किशोरी को जंगल के रास्ते से अगवाकर उसी के गाँव के ही पड़ोसी आरोपी सुधार सिंह पुत्र बाबूराम सिंह ने एक सुनसान स्थान में ले जाकर अपनी हवश का शिकार बना डाला था। जो कि युवती को अचेतावस्था में घटनास्थल पर ही छोड़कर मौके से फरार हो गया था।
होश में आने पर बदहवास अवस्था मे युवती घर पहुंची फिर पिता के साथ खागा कोतवाली पहुँच पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए आरोपी सुधार सिंह पुत्र बाबूराम सिंह निवासी कल्लनपुर मजरे सलेमपुर गोली के ऊपर जबरन बलात्कार करने का आरोप लगाया। पीड़िता के पिता की दी हुई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपित की सरगर्मी से तलाश में जुट गई है। जबकि पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है।
अभिषेक श्रीवास्तव
Next Story