Top Stories

ईस्टर्न पेरिफेरल और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर नियम तोड़े तो घर पहुंचेगा चालान

ईस्टर्न पेरिफेरल और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर नियम तोड़े तो घर पहुंचेगा चालान
x

गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर अब यातायात नियम तोड़ा तो चालान आपके घर पहुंचेगा। ट्रैफिक पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर ई-चालान करने शुरू कर दिए हैं। एनएचएआई की ओर से ट्रैफिक पुलिस को प्रतिदिन कैमरों की फुटेज भेजनी शुरू कर दी गई है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर ई-चालान करीब दो माह पहले शुरू किए जाने थे, लेकिन एक वाहन दो राज्यों (दिल्ली, यूपी) में ट्रेस होने के कारण दो बार चालान हो रहे थे। नियमों के अनुसार एक नियम का उल्लंघन करने पर एक ही समय पर दो चालान नहीं किए जा सकते थे। इसकी वजह से ट्रैफिक पुलिस ने ई-चालान शुरू नहीं किए थे। इस तकनीकी दिक्कत को अब दूर कर लिया गया है। एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ओवर स्पीड के चालान एक दिसंबर से ही शुरू कर दिए गए थे, बुधवार से विपरीत दिशा में वाहन चलाने, गलत लेन में वाहन चलाने, सीट बेल्ट न लगाने और नो पार्किंग एरिया में वाहन खड़े करने पर भी चालान शुरू कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि शहर में नवंबर माह में 22302 और दिसंबर में 3100 वाहनों का ओवर स्पीड में वाहन चलाने पर चालान किए गए हैं।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story