Top Stories

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इस वजह से नहीं हुआ अब तक टीम इंडिया का ऐलान, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Special Coverage Desk Editor
11 Jan 2025 4:18 PM IST
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इस वजह से नहीं हुआ अब तक टीम इंडिया का ऐलान, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
x
Champions Trophy 2025 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. अब रिपोर्ट्स के हवाले से वो वजह सामने आई है, जिसके कारण अब तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है, लेकिन अब तक बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है. पहले खबरें आ रही थीं की 12 जनवरी को भारतीय टीम का ऐलान होना था, लेकिन अब खबरें आ रही हैं की बीसीसीआई ने आईसीसी से कुछ वक्त का टाइम मांगा और टीम की एनाउंसमेंट में देरी होने वाली है.

टीम इंडिया के ऐलान में होगी देरी

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के ऐलान का सभी को बेसब्री से इंतजार है. वैसे तो आईसीसी का नियम है की किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट से एक महीने पहले सभी देशों को अपनी टीम का एलान करना होता है और लिस्ट आईसीसी को भेजनी होती है.

लेकिन, टीम इंडिया हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलकर लौटी है, जिसका हवाला देकर बीसीसीआई आईसीसी से ज्यादा समय मांग सकती है. मीडिया रिपोर्ट के हिसाब से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान 18-19 जनवरी को हो सकता है.

रोहित शर्मा ही होंगे कप्तान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के ऐलान होना अभी बाकी है. एक बार फिर टीम की कमान रोहित शर्मा संभालते नजर आ सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो रोहित कप्तान होंगे और उपकप्तान जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं. हालांकि, इन खबरों की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है. देखने वाली बात होगी की बीसीसीआई मेगा इवेंट के लिए क्या फैसला लेती है. इसके अलावा टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी की वापसी होना भी तय माना जा रहा है.

जसप्रीत बुमराह को मिल सकता है आराम

भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ टी-20 और वनडे सीरीज खेलनी है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी टीम और इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम सेम हो सकती है. मगर, रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है की तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए उन्हें आराम दिया जा सकता है.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story