राष्ट्रीय

आजाद समाज पार्टी लड़ेगी विधानसभा चुनाव, चंद्रशेखर आजाद ने जारी कर दी प्रत्याशी के नाम, देंखे लिस्ट?

आजाद समाज पार्टी लड़ेगी विधानसभा चुनाव, चंद्रशेखर आजाद ने जारी कर दी प्रत्याशी के नाम, देंखे लिस्ट?
x

आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने सपा के साथ गठबंधन न होने के बाद अकेले दम पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। उनकी आजाद समाज पार्टी ने 33 सीटों पर उम्मीदवारों उतारने की घोषणा कर दी है। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मैं एक युवा हूं और मैंने सिर्फ परेशानियों से लड़ना सीखा है। मैंने पांच साल में बहुत कुछ देखा औए खोया है।

चंद्रशेखर आजाद ने कहा, 'मैं सरकार से कभी डरा नहीं। मेरा डर था कि विपक्ष के बिखराव की वजह से बीजेपी वापस लौटी है तो अच्छा नहीं है। सबको सत्ता से मतलब लेकिन हमारी लड़ाई सत्ता की नहीं है।' आजाद ने कहा, 'पिछले दो महीने में हमारे साथ छल हुआ, कुछ लोगों के हंसी का विषय होगा कि चंद्रशेखर को बेवकूफ बना दिया। लेकिन मैंने इस बार भी मंत्रिपद और बाकी चीजों को ठोकर मार दी।'




अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story