
- Home
- /
- Top Stories
- /
- Chhattisgarh News:...
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 16 जवान घायल

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा हो गया है. पुलिस जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा काफी भीषण बताया जा रहा है. इस भयंकर हादसे में 16 जवानों के घायल होने की खबर है, जबकि 4 जवान गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. जवानों की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से हड़कंप मच गया है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. वहीं, घायल जवानों को इलाज के अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
कहां घटित हुई ये घटना?
घटना छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अर्जुनी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. मिली सूचना के मुताबिक, इन पुलिस जवानों को सुकमा से रिफ्रेशर कोर्स करने के लिए 28 सितंबर को रायपुर के माना कैंप में भेजा गया था. ट्रेनिंग खत्म होने के बाद ये सभी जवान रायपुर से सुकमा के लिए लौट रहे थे. तभी उनकी बस हादसे का शिकार हो गए. बस में महिलाओं समेत 20 जवान सवार थे.
कैसे हुई ये दुर्घटना
बताया गया है कि पुलिस जवानों से भरी बस ओवरटेक के दौरान ट्रक से टकरा गई. जोरदार हुई इस भिड़ंत में दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. घायल जवानों का इलाज धमतरी जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि गंभीर रूस से घायल पुलिस जवानों को रायपुर रेफर कर दिया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रक को रास्ते से हटवाया, तब जाकर सड़क पर फिर से यातायात शुरू हो पाया.
