- Home
- /
- Top Stories
- /
- शक्तिपीठ बड़ी पटन देवी...
शक्तिपीठ बड़ी पटन देवी मंदिर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की पूजा अर्चना
पटना: आज महाष्टमी के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना सिटी स्थित कई शक्तिपीठ मन्दिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। जहां उन्होंने माता शीतला और माता शक्तिपीठ बड़ी पटन देवी के दरबार में आरती की।इस दौरान उनके साथ शिक्षा मंत्री विजय चौधरी भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगमकुआं शीतला मंदिर और शक्तिपीठ बड़ी पटन देवी मंदिर पूजा पहुंच कर जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर आरती भी की।इसके साथ ही लोगों को नवरात्रि की ढ़ेरों बधाईयां देते हुए बिहार की प्रगति की कामना की।वहीं, दूसरी ओर उन्होंने कहा कि नवरात्रि के हर साल अष्ठमी के दिन शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मन्दिर, अगमकुआं शीतला मन्दिर समेत कई मंदिरों में दर्शन करने आता हूं। आज भी मां के दरबार में पहुंचा हूं।मंदिर में माता के दरबार पहुंचकर मुझे हार्दिक प्रसन्नता होती है।
नवदुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा के आठवें दिन महाष्टमी व्रत या दुर्गा अष्टमी व्रत का विशेष महत्व होता है।जो लोग नवरात्रि के प्रारंभ वाले दिन व्रत रखते हैं, वे दुर्गा अष्टमी का भी व्रत जरूर रखते हैं। दुर्गा अष्टमी के दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की आराधना की जाती है।