Top Stories

कुत्ते को टीवी से बाहर निकलने के लिए बच्चे ने बल्ले से तोड़ दी टीवी, आखिर ऐसा क्यों किया जानें?

कुत्ते को टीवी से बाहर निकलने के लिए बच्चे ने बल्ले से तोड़ दी टीवी, आखिर ऐसा क्यों किया जानें?
x

यदि किसी पर किसी दिल आ जाय तो वो किस हद तक वो जा सकता है किसी को पता नही चलता है एसा ही एक मामला मध्य प्रदेश में खरगोन जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर झिरन्या गांव में सामने आया है। फिल्म देखते वक्त बच्चे को फिल्म का कुत्ता इतना पसंद आया कि उसे बाहर निकालने के लिए उसने बल्ले से टीवी फोड़ दी। क्यों कि 8 साल का पीयूष कई दिन से कुत्ता पालने की जिद कर रहा था।

जानकारी के मुताबिक होटल संचालक मनीष गंगराड़े का 8 साल का बेटा पीयूष कई दिनों से अपने माता-पिता से कुत्ता लाने की जिद कर रहा था। रविवार दोपहर घर पर एलईडी टीवी में फिल्म 'तेरी मेहरबानियां' चल रही थी। इसमें कुत्ते के साथ हीरो जैकी श्राफ का सीन चल रहा था। यह देखकर बालक पीयूष का मन मचल गया। उसने यह सोचकर टीवी फोड़ दी कि शायद कुत्ता बाहर आ जाए और वह उसे अपने घर में रख लेगा। उसने घर पर रखा बल्ला चलती टीवी पर दे मारा। हालांकि इस घटना में बच्चे को किसी तरह का कोई नुकसान नही पहुंचा, लेकिन टीवी चूर-चूर हो गई।

गांव में जैसे ही यह बात फैली कई लोग होटल संचालक के घर वाकया पूछने पहुंच गए। गांव सहित आसपास के क्षेत्र में यह घटना चर्चा का विषय बन गई। वहीं घटना को लेकर बच्चे के पिता कांति गंगराड़े का कहना है कि वह कई दिनों से कुत्ता लाने की जिद कर रहा था। इस दौरान टीवी में जब फ़िल्म चल रही थी तो उसे यह कुत्ता बहुत पसंद आया। इसलिए वह बल्ले से टीवी फोड़कर कुत्ता निकालना चाह रहा था।



अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story