Top Stories

श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी, 35 लोग थे सवार, मची चीख-पुकार, फिर ....

श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी, 35 लोग थे सवार, मची चीख-पुकार, फिर ....
x

चित्रकूट में मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा टल गया। श्रद्धालुओं को ले जा रही नाव पलट गयी। सतर्कता और सौभाग्य से सभी को बचा लिया गया है। हादसा भरत घाट पर हुआ। सभी श्रद्धालु महाराष्ट्र के बताए गए हैं। दर्शन पूजन के लिए सभी मंदाकिनी नदी के तट पर स्थित चित्रकूट आए थे।

पुलिस के अनुसार नयागांव थाना क्षेत्र के भरत घाट में 35 श्रद्धालुओं को लेकर घाट की तरफ जा रही एक नाव घाट के निकट सवारियों को उतारने के दौरान असंतुलित होकर पलट गई। इससे नाव पर सवार सभी यात्री नदी में गिर पड़े।

नाव पलटते ही चीख पुकार मच गई। आसपास मौजूद तैराकों और अन्य लोगों ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचा लिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story