Top Stories

Ayodhya News: खड़ंजा निर्माण में चटकी लाठियां, आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल

Shiv Kumar Mishra
4 April 2022 7:34 PM IST
Ayodhya News: खड़ंजा निर्माण में चटकी लाठियां, आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल
x

Ayodhya News: रोटी कपड़ा और मकान के साथ-साथ मानव जीवन की एक और प्राथमिक आवश्यकता अच्छा रास्ता और बिजली है। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि किसी गांव में आजादी के 75 साल बाद भी एक अदद रास्ता भी ना हो और लोग बरसात के दिनो मे कीचड़ से आने जाने के लिए मजबूर हों।

जी हाँ अयोध्या जिले के ग्रामसभा अछोरा के गांव गुलजार चौबे के पुरवा में एक साल पहले ग्राम प्रधान के द्वारा एक कच्ची सड़क का निर्माण गांव के निवासियों के लिए किया गया था, लेकिन बरसात में उस कच्ची सड़क पर आना जाना दुर्लभ था। ऐसे में विधायक निधि से एक इंटरलॉकिंग खड़ंजा लगना शुरू हुआ और यही मारपीट का कारण बन बैठा। दरअसल चौबे के पुरवा गांव में दो पक्ष रहते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की दलित बस्ती का घर सड़क पर है और उनके लिए आने जाने के लिए खड़ंजा मार्ग उपलब्ध है, लेकिन गांव के अन्य लोगों के लिए कोई रास्ता नहीं था। विधायक निधि से पांच दिन पहले खड़ंजा निर्माण कार्य शुरू हो गया था। इंटरलॉकिंग खड़ंजे के के दोनों किनारे बन गए थे।

दोनों पक्षों में आपस में कहासुनी हुई और रात 10:00 बजे सपा समर्थित लोगों के द्वारा लगाए गए खड़ंजे को उखाड़ दिया गया। ऐसे में जब लोगों ने उसका विरोध किया तो दूसरा पक्ष मारपीट पर आमादा हो गया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।अचानक किए गए इस हमले में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। रात में ही घायल पक्ष के लोग थाने पर पहुंचे अपनी तहरीर दी।घायल लोगों का मेडिकल कराया गया।पीड़ित पक्ष को अभी भी न्याय का इंतजार है। जिन लोगों को चोट लगी है, उनमें दिनेश चौबे, सुनील चौबे, रविंद्र पाठक, संदीप चौबे, सहदेव पाठक, विजय पाठक व राम मूरत पाठक सहित कई महिलाएं शामिल हैं।

ग्रामवासी दिनेश चौबे का कहना है कि हम लोग सिर्फ बातचीत के लिए गए थे, लेकिन पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं सपा नेता राम लल्लन कोरी के नेतृत्व में सपा समर्थित दर्जनभर से दर्जन भर से अधिक लोगों ने निहत्थे लोगों पर हमला कर दिया। जिससे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। चोटहिलों का मिल्कीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज चल रहा है।

Next Story