Cloud burst near Amarnath: हादसे में अब तक 13 शव हुए बरामद, पीएम मोदी ने जताया दुख
श्रीनगर: अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार को बादल फटने की घटना सामने आई। इस हादसे में अब तक 13 लोगों के शव बरामद किए जा चुके है। इसके अलावा एनडीआरएफ, सीआरपीएफ और बीएसएफ के द्वारा बचाव कार्य जारी है। राज्य के डीजीपी दिलबाग ने बताया कि अब तक इस हादसे में 13 लोगों के शव बराम किए गए हैं।
वहीं इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से व्यथित हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा से बात कर स्थिति का जायजा लिया। बचाव और राहत कार्य जारी है। प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।
Anguished by the cloud burst near Shree Amarnath cave. Condolences to the bereaved families. Spoke to @manojsinha_ Ji and took stock of the situation. Rescue and relief operations are underway. All possible assistance is being provided to the affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2022
वहीं इस घटना को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बाबा अमरनाथ जी की गुफा के पास बादल फटने से आयी फ्लैश फ्लड के संबंध में मैंने एलजी मनोज सिन्हा जी से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। एनडीआरएफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगे हैं। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूँ।
बाबा अमरनाथ जी की गुफा के पास बादल फटने से आयी फ्लैश फ्लड के संबंध में मैंने LG श्री @manojsinha_ जी से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। NDRF, CRPF, BSF और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगे हैं। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) July 8, 2022
इस हादसे के कारण अमरनाथ गुफा के बाहर अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। बादल फटने से वहां पर कुछ लंगरों को भी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि पानी के सैलाब में कई कैंप बह गए। इन कैंपों में लोग ठहरे हुए थे। ये घटना शाम करीब 5. 30 बजे हुई। ये घटना पवित्र अमरनाथ गुफा के निचले हिस्से में हुई है। मौके पर एनडीरएफ और एसडीआरएफ की कई टीमें मौजूद हैं।