- Home
- /
- Top Stories
- /
- सीएम अरविंद केजरीवाल...
सीएम अरविंद केजरीवाल ने दुकानें खोलने की समय सीमा हटाई,अब 8 बजे के बाद भी बाजार खुल सकेंगे
नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली में बाजारों, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल और सभी तरह की दुकानों को खोलने की समय सीमा को हटाने का आदेश दिया है.कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली में अब तक बाजारों, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल और सभी तरह की दुकानों को बंद करने के लिए रात 8 बजे तक की समय सीमा थी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि ''अभी तक करोना के चलते दिल्ली के बाज़ारों को शाम 8 बजे तक खुलने की इजाज़त थी. कम होते मामलों की वजह से सोमवार से समय सीमा हटाई जा रही है. अब बाज़ार अपने सामान्य समयानुसर खुल सकेंगे.''
गौरतलब है कि त्योहारी सीजन में व्यापारियों को कारोबार को रफ्तार पकड़ने की पूरी उम्मीद है.लेकिन रात 8 बजे तक दुकानें खोलने की इजाजत नाकाफी साबित हो रही थी. इसी को लेकर दिल्ली में व्यापारियों के शीर्ष संगठन चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) को पत्र लिखकर व्यापारियों की समस्याओं को साझा किया था.