- Home
- /
- Top Stories
- /
- सीएम ममता ने बढ़ाया...
सीएम ममता ने बढ़ाया विधायकों का वेतन, लेकिन खुद नहीं लेगीं एक भी रुपये, पढ़िए पूरी खबर
CM ममता बनर्जी ने बढ़ाया पश्चिम बंगाल के विधायकों का वेतन।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधायकों को तोहफा दिया है। उन्होंने प्रदेश के विधायक के वेतन में 40 हजार रुपए प्रतिमाह की बढ़ोतरी की है। लेकिन आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद एक रुपए भी वेतन नहीं ले रहे हैं। यह सिलसिला काफी दिनों से चल रहा है। पश्चिम बंगाल के विधायकों के बढ़े हुए वेतन के साथ भत्ते का कोई विवरण अभी सामने नहीं आया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि कई अन्य राज्यों की तुलना में अभी भी पश्विम बंगाल में विधायकों का वेतन कम है। इसे देखते हुए ही यह फैसला किया गया है।
केवल दस ही हजार मिलता था वेतन
पश्चिम बंगाल में विधायकों को वेतन अब तक 10 हजार रुपए था। अब उन्हें 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। मंत्रियों को 10 हजार 900 रुपए वेतन मिलता था। यह बढ़कर 50 हजार 900 हो जाएगा। अब कैबिनेट मंत्री को 51000 रुपए का वेतन मिलेगी। भत्ते में कोइ बदलाव नहीं किया गया है।
1.21 लाख रुपए होगा कुल वेतन
पश्चिम बंगाल में विधायकों को कुल वेतन अब 1.21 रुपए हो जाएगा। वेतन और भत्तों को मिलाकर पहले 81 हजार रुपए मिलते थे और अब 1.21 रुपए मिलेगा। पहले मंत्रियों को कुल 1.10 लाख रुपए प्रतिमाह मिलते थे। वेतन और भत्ता मिलाकर 1.50 लाख रुपए प्रतिमाह मिलेगा।
Also Read: भाजपा के मंत्री का दावा, अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़कर लोकसभा चुनाव जीतेगी भाजपा
उद् भव त्रिपाठी
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।