
- Home
- /
- Top Stories
- /
- CM Yogi: सीएम योगी आज...
CM Yogi: सीएम योगी आज गाजियाबाद में युवाओं को बांटेंगे सर्टिफिकेट, शहर के इन रूट्स पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

CM Yogi Ghaziabad Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी मंगलवार को गाजियाबाद आ रहे हैं. जहां वह रामलीला ग्राउंड में आयोजित रोजगार मेला में शामिल होंगे. इस दौरान वह युवाओं को सर्टिफिकेट बाटेंगे. सीएम योगी की सुरक्षा में पांच लेयर सुरक्षा रहेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. साथ ही लोगों से अपील की है कि वे यातायात की समस्या से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए 500 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
इन रूट्स पर लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के चलते ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है. इसमें रामलीला ग्राउंड और उसके आसपास के रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. मंगलवार को गाजियाबाद में शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन (नया बस अडडा) से चौधरी मोड़ तक सभी ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा का आने जाने पर पाबंदी रहेगी.
इसके साथ ही सभी प्रकार के कर्मशियल वाहन और बसों का आवागमन भी जीटी रोड पर प्रतिबंधित रहेगा. जबकि सीमापुरी से आने वाले वाहनों को लालकुआं से होकर बुलंदशहर जाने वाहन मोहननगर से लिंक रोड का इस्तेमाल कर यूपी गेट होते हुए NH-9 और डीएमई से होकर गुजरेंगे. वहीं कार्यक्रम के दौरान विजयनगर और लालकुआं की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को हापुड़ तिराहा की ओर मोड़ा गया है. ये वाहन चौधरी मोड़ से अंबेडकर रोड होते हुए पुराना बस अड्डा होकर गुजरेंगे. वहीं शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन (नया बस अडडा) की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को, जिन्हें विजयनगर या लालकुआं जाना है को हापुड़ तिराहा से पुराना बस अड्डा होते हुए अम्बेडकर रोड से चौधरी मोड़ के रास्ते से निकाला जाएगा.
जबकि टेबलेट वितरण के लाभार्थी के साथ-साथ जनसभा में शामिल होने आए लोग चौधरी मोड़ तक आएंगे, उसके बाद वह अपने वाहनों को पार्क कर आगे जाएंगे. वहीं रोजगार और लोन मेला में आने वाले भी इसी रूट से होकर गुजरेंगे. इन लोगों का प्रवेश जानकी और हनुमान द्वार से होगा. इस दौरान जवाहर गेट के रास्ते बंद रहेंगे.
