Top Stories

सनातन धर्म को लेकर सीएम योगी ने दिया बयान, कहा-धर्म केवल सनातन है बाकि सब संप्रदाय

CM Yogi gave statement regarding Sanatan Dharma controversy, said only Sanatan Dharma
x

सनातन धर्म को लेकर सीएम योगी ने दिया बयान।

सनातन धर्म विवाद को लेकर एक बार फिर से सीएम योगी ने हमला बोला है।

Sanatana Dharma Row: सनातन धर्म को लेकर उदयनिधि स्टालिन के बयान से शुरू हुआ विवाद शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से इस मुद्दे पर जबरदस्त प्रहार किया है। कल यानी कि सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित एक समारोह में सीएम योगी ने सनातन (Sanatana Dharma) को लेकर विरोधियों पर जबरजस्त हमला बोला है, और कहा कि सनातन धर्म ही मानवता का धर्म है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने समारोह में अपनी बात रखते हुए कहा कि धर्म एक ही है। वो है सनातन धर्म, बाकी सब संप्रदाय और उपासना पद्धति हैं। सीएम योगी ने आगे कहा, कि सनातन धर्म मानवता का धर्म है और अगर किसी ने भी सनातन धर्म पर आघात किया, तो पूरे विश्व की मानवता पर संकट में आ जाएगा। भारत देश में जन्म लेना गर्व की बात है, हमें इस बात पर गर्व होना चाहिए कि हमने भारत जैसे देश में जन्म लिया है।

सनातन धर्म पर सीएम योगी का बयान

सीएम योगी ने इस कार्यक्रम के दौरान श्रीमद्भागवत गीता को लेकर भी कही बातें कहीं। सीएम ने कहा कि श्रीमद्भागवत का सार समझना जरूरी है, इसे समझने के लिए विचारों में संकीर्णता नहीं होनी चाहिए। छोटी और संकुचित सोच वाले कभी भी श्रीमद्भागवत की विराटता के दर्शन नहीं कर सकते।

उदयनिधि स्टालिन के बयान के बाद बढ़ा बवाल

आपको बता दें कि तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारी से कर दी थी। जिसके बाद से ही बीजेपी इस मुद्दे को लेकर विरोधी दलों पर हमलावर हैं। सीएम योगी भी इस मुद्दे पर कई बार अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। इससे पहले भी उन्होंने सनातन का विरोध करने वालों को जवाब देते हुए कहा था कि सनातन एक सत्य है, जिसे कोई नहीं मिटा सकता है।

Also Read: देवरिया में गंडक नदी के तट पर एक साथ जलीं पांच चिताएं, बेटा देवेश ने दिया मुखाग्नि

उद् भव त्रिपाठी

उद् भव त्रिपाठी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।

    Next Story