Top Stories

यूपी में रोजगार की नहीं है कमी, गोरखपुर में सीएम योगी का बड़ा दावा- युवा खुद को करें तैयारे, रोजगार देंगे हम

CM Yogi made big claims, youth should prepare themselves, we will provide employment
x

सीएम योगी के बड़े दावे- युवा खुद को करें तैयारे, रोजगार देंगे हम।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने युवाओं के रोजगार को लेकर कई बड़े दावे किये हैं। पढ़िए पूरी खबर

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानि कि रविवार 22 अक्टूबर को गोरखपुर पहुंचे। जहां उन्होंने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में नौकरी और रोजगार को लेकर कई बड़े दावे किये। सीएम ने कहा कि युवा अपनी दिलचस्प के मुताबिक क्षेत्र का चयन कर खुद को प्रशिक्षण से जोड़कर तैयार करें और सरकार उनके रोजगार और नौकरी की गारंटी लेगी।

सीएम रोजगार मेला एवं सेवायोजित प्रशिक्षणार्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण और स्वरोजगार के लिए 500 करोड़ रुपये के ऋण वितरण समारोह को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान सीएम ने कहा कि युवा अपनी अभिरुचि के अनुसार क्षेत्र का चयन करके खुद को प्रशिक्षण से जोड़कर तैयार करें। उनके रोजगार व नौकरी की गारंटी सरकार लेगी।

पीएम मोदी की जमकर की तारीफ

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, श्रम एवं सेवायोजन विभाग एवं राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जब हर हाथ को काम, हर खेत को पानी का नारा दिया था तब लोग इसे पूरा हो पाना असंभव मानते थे। लेकिन 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने इसे हकीकत में बदल दिया है। डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव हर हाथ को काम दे रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, मुद्रा योजना, विश्वकर्मा योजनाओं के माध्यम से देश में युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार की ढेरों संभावनाओं को आगे बढ़ाया है। वृहद रोजगार मेले में आए जिन युवाओं को किसी कारणवश रोजगार नहीं मिल पाएगा, उन्हें पीएम-सीएम इंटर्नशिप योजना से जोड़ा जाएगा। इन युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ मानदेय भी दिया जाएगा। मानदेय का आधा हिस्सा सरकार और आधा हिस्सा संबंधित औद्योगिक इकाई देगी।

पहले उत्तर प्रदेश में नहीं आता था निवेश-सीएम योगी

सीएम योगी ने इसी दौरान कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में निवेश नहीं आता था। अब 38 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। जब ये निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतरेंगे तो 1.10 करोड़ युवाओं को नौकरी व रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब पारंपरिक शिल्प व उद्योगों को ऊंचाई देने के लिए एक जिला एक उत्पाद योजना शुरू की गई तो लोग ऐसे शिल्प-उद्योगों को मरा हुआ कहते थे। लेकिन ऐसा समझने वालों की सोच मरी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जब पूर्वजों की जीवंत धरोहर इन उद्योगों को टेक्नोलॉजी, ब्रांडिंग और मार्केटिंग से जोड़ा तो लॉकडाउन में इस क्षेत्र में 40 लाख लोगों को रोजगार दिया गया।

Alos Read: UP Weather: यूपी में जल्द बढ़ेगी ठंडक, अभी तक प्रदेश के ये जिले रहे सबसे ज्यादा ठंडे, जानें मौसम की खबर

उद् भव त्रिपाठी

उद् भव त्रिपाठी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।

    Next Story