- Home
- /
- Top Stories
- /
- CM योगी ने भेजे पीएम...
CM योगी ने भेजे पीएम आवास योजना व सीएम आवास योजना के लाभार्थियों के खाते 1118.85 करोड़, खिल उठे लाभार्थियों के चेहरे
CM योगी ने भेजे पीएम आवास योजना व सीएम आवास योजना के लाभार्थियों के खाते में पैसे।
UP News: प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के लिए खुशी की खबर है। इन योजना के लाभार्थियों के खाते में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 1118.85 करोड़ रुपये की धनराशि भेजी है। ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के 80 हजार लाभार्थियों के खाते में 323.24 करोड़ रुपये की पहली किस्त व प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों के खाते में 795.61 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी गई है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के सभी लाभार्थियों को सभी स्वामित्व प्रमाणपत्र दिया जाएगा। स्वामित्व प्रमाणपत्र के आधार पर भविष्य में लाभार्थी अपने आवास के आधार पर बैंक से ऋण की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में यह घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों के खाते में 1118.85 करोड़ रुपये की राशि आनलाइन भेजी।
मुख्यमंत्री आवास योजना के 80 हजार लाभार्थियों के खाते में 323.24 करोड़ रुपये की पहली किस्त और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों के खाते में 795.61 करोड़ रुपये की राशि आनलाइन ट्रांसफर की गई। उपमुख्यमंत्री ने आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए। इस मौके पर ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, अपर मुख्य सचिव हिमांशु कुमार, ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी सहित अन्य मौजूद थे।बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में अब तक 38.56 लाख आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं।
Also Read: अपराधियों के खिलाफ एक्शन मूड़ में आजमगढ़ पुलिस, NSA, रासुका और गैंगेस्टर के तहत की कार्यवाही
उद् भव त्रिपाठी
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।