Top Stories

Ayodhya News: दीपोत्सव को लेकर सीएम योगी ने दिए खास इंतजाम के निर्देश, सजाएं जाएंगे मठ मंदिर, होगा सीधा प्रसारण

CM Yogi special plan regarding Deepotsav, know what are the preparations this time
x

दीपोत्सव को लेकर सीएम ने खास इंतजाम के दिए निर्देश

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव को खास बनाने के लिए बैठक की है। इस बैठक में सीएम योगी दीपोत्सव के आयोजन, सुविधाओं की उपलब्धता जैसे महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

CM Yogi on Ayodhya Deepotsav: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव को लेकर बैठक की है। इस दौरान उन्होंने दीपोत्सव के आयोजन, सुविधाओं की उपलब्धता जैसे महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा कि कानून-व्यवस्था दृष्टिगत ये समय संवेदनशील है। इसलिए हमें लगातार सतर्क और सावधान रहना होगा।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 7 नवंबर से शुरू हो रहा दीपोत्सव हर साल की तरह इस बार भी शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं। शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कड़ाई से पेश आएं। माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी शक्ति की जानी चाहिए।

अयोध्या का दीपोत्सव पूरी दुनिया में पहचान

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या दीपोत्सव का कार्यक्रम अपनी भव्यता के लिए आज पूरी दुनिया में पहचान बना रहा है। ऐसे में समारोह की गरिमा का पूरा ध्यान रखते हुए सभी तैयारियां की जानी चाहिए। 2017 से हर साल दीपोत्सव एक नया कीर्तिमान बना रहा है। इस साल के दीपोत्सव में 21 लाख दीप जलाये जाएगें। इसके लिए दीप, तेल, बाती, स्थान, स्वयंसेवकों आदि की व्यवस्था की जाएगी।

देशों और प्रदेशों की रामलीलाओं का होगा मंचन

सीएम योगी ने कहा कि दीपोत्सव हमारी सनातन परंपरा का हिस्सा है। यह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण जी के 14 वर्ष के वन वास के बाद अयोध्या लौटने की पावन स्मृति स्वरूप है। अयोध्या दीपोत्सव में भगवान श्रीराम की अयोध्या वापसी, भरत मिलाप, श्रीराम राज्याभिषेक आदि प्रसंगों का प्रतीकात्मक चित्रण भी दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरयू मइया की आरती भी उतारी जाएगी। 4 देशों और 24 प्रदेशों की रामलीलाओं का मंचन होगा।

सजाएं जाएं मठ मंदिर, होगा सीधा प्रसारण

मुख्य समारोह के अतिरिक्त अयोध्या नगर के सभी धार्मिक स्थलों, मठ मंदिरों की सजावट की जाएगी। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम होगें। अयोध्या जनपद में जगह-जगह पर समारोह का सीधा प्रसारण होगा ताकि सभी लोग जन दीपोत्सव से जुड़ सकें।

Also Read: कानपुर में डॉक्टर ने नशे में किया महिला का ऑपरेशन, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लिया एक्शन, जानें पूरा मामला

उद् भव त्रिपाठी

उद् भव त्रिपाठी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।

    Next Story