- Home
- /
- Top Stories
- /
- सीएम योगी का बाढ़...
सीएम योगी का बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए बड़ा एलान
बहराइच: लगातार हो रही भारी बारिश से उत्तर प्रदेश के कई जिले बाढ़ से प्रभावित है.ऐसे में सीएम योगी लगातार बाढ़ ग्रस्त जिलों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे है.वही,शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों से बात की और उनको राहत सामग्री बांटी।
इस दौरान सीएम योगी ने मीडिया से बार करते हुए कहा, प्रदेश में बाढ़ की स्थिति नियंत्रण में है।मैंने अपने 3 दिन का आगामी कार्यक्रम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के लिए और प्रभावित परिवारों को मिलने वाली राहत सामग्री की समीक्षा करने के उद्देश्य से प्रारंभ किया है। बहराइच में राहत कार्य संतोषजनक ढ़ंग से आगे बढ़ रहा है
वही, उन्होंने कहा,राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की बाढ़ ईकाई को हर ज़िले में तैनात किया गया है। अगर किसी की बाढ़ के पानी में डूबने या किसी हिंसक जानवर के काटने से मौत होती है तो पीड़ित परिवारों को तत्काल 4 लाख रुपये उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है