x
कांग्रेस की नोएडा प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने आज मतदान किया और नोएडा की जनता से अपील की है कि नोएडा की जनता जागरूक है और पढे लिखे है आप लोग मतदान में पीछे मत रहिएगा हम लोगों का जो शहर है मैं मतदान में प्रतिशत पूरे प्रदेश से कम रहता है आप लोग चाहते हैं कि आपके क्षेत्र में बदलाव हो विकास हो जो काम पिछले 5 सालों में नहीं हुआ वह आने वाले 5 सालों में हो तो इसके लिए आवश्यक है कि आप लोग मतदान करने जरूर आएं क्योंकि आप मतदान करने नहीं आएंगे तो तो आपको कोई अधिकार नहीं है कि आप शिकायत करने आयें । आप सभी से निवेदन है कि आप अपने घरों से निकले और मतदान अवश्य करें।
अभिषेक श्रीवास्तव
Next Story