Top Stories

Controversial statement of minister of Yogi government: योगी सरकार के मंत्री का विवादित बयान, मुसलमानों ने वोट नहीं दिया, अब बुल्डोजर और तेज चलेगा

Shiv Kumar Mishra
13 March 2022 3:03 PM IST
Controversial statement of minister of Yogi government: योगी सरकार के मंत्री का विवादित बयान, मुसलमानों ने वोट नहीं दिया, अब बुल्डोजर और तेज चलेगा
x

दिल्ली. उत्तर प्रदेश में विधानसभा के नतीजे घोषित हो चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी यूपी में फिर से सरकार बनाने जा रही है. चुनाव परिणाम के बाद यूपी में योगी सरकार में मंत्री रहे बलदेव सिंह इस समय सुर्खियों में हैं. उन्होंने एक विवादित बयान दिया. बलदेव सिंह ने कहा कि मुसलमानों ने वोट नहीं दिया, अब बुल्डोजर और तेज चलेगा. उनके बाद बयान के विवाद बढ़ गया है. अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों ने आशंका जताई है कि भविष्य में यूपी सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं में उन्हें वंचित कर दिया जायेगा.

बहुत कम वोटों से जीते बलदेव

रामपुर की विलासपुर सीट बलदेव सिंह ने विधायिकी का चुनाव जीता है. उनके जीत का अंतर मात्र 307 वोटों का था. जीत का अंतर कम होने से बलदेव सिंह का गुस्सा सामने आ गया. उन्होंने इस कांटे के मुकाबले के लिए मुसलमानों को जिम्मेदार ठहराया है.

मुसलमानों पर बरसे मंत्री बलदेव सिंह

यूपी सरकार में जल शक्ति मंत्री बलदेव सिंह चुनाव परिणाम के बाद एक विजय रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने सबका साथ, सबका विकास के साथ सबका विश्वास जीतने की कोशिश की. किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया, लेकिन मुसलमानों ने हमारा साथ नहीं दिया. उन्होंने एक तरफा वोटिंग की. मंत्री बलदेव सिंह ने कहा कि मुसलमानों ने वोट दिया, अब बुलडोजर और तेजी से चलेगा.

विवादित बयान के बाद विवाद

भाजपा नेता के विवादित बयान के बाद घमासान तेज हो गया है. अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों ने आशंका जताई है कि भविष्य में यूपी सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं में उन्हें वंचित कर दिया जायेगा. मंत्री के बयान की आलोचलना करते हुए सपा सांसद शफीकुर रहमान बर्क ने कहा कि भाजपा नेताओं को पता होना चाहिए कि लोकतंत्र का मतलब अभद्रता, बेईमानी और बुरा व्यवहार नहीं है. इस तरह की टिप्पणियां संविधान के खिलाफ हैं. मैं न्यायपालिका से इस पर ध्यान देने का आग्रह करता हूं.

Next Story