- Home
- /
- Top Stories
- /
- कोरोना अपडेट : तीसरी...
कोरोना अपडेट : तीसरी लहर की आशंका के बीच कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, देश में बीते 24 घंटों में आए 18,346 नए मामले
देश में फिर से कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही हैं. पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण के 18 हजार 346 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 263 लोगों की मौत हुई है. हालांकि बीते दिनों 29 हजार 639 लोग ठीक भी हुए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 38 लाख 53 हजार 48 हो गई है. वहीं कोरोना के कारण मरने वालों का कुल संख्या 4 लाख 49 हजार 260 पहुंच गया है. भारत में अब तक 3 करोड़ 31 लाख 43 हजार 886 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अभी तक 2 लाख 52 हजार 902 एक्टिव केस मौजूद हैं.
बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8 हजार 850 नए मामले सामने आए है. वहीं, 149 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में अबतक 25 हजार 526 लोग मर चुके हैं. यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 47 लाख 29 हजार 83 हो गई हैं. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी एक लाख 28 हजार 736 है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 91 करोड़ के पार हो गया है. कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 72 लाख 51 हजार 419 डोज़ दी गईं. जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 91 करोड़ 54 लाख 65 हजार 826 हो गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 11 लाख 41 हजार 642 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 57 करोड़ 53 लाख 94 हजार 42 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.