Top Stories

कोरोना अपडेट : देश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 40 हजार से कम मामले, हुई 260 लोगों की मौत

Shiv Kumar Mishra
10 Sept 2021 6:16 PM IST
कोरोना अपडेट :  देश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 40 हजार से कम मामले, हुई 260 लोगों की मौत
x

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते दिन भारत में कोरोना के 34 हजार 973 नए मामले सामने आए हैं वहीं गुरुवार को 260 लोगों की मौत हुई. हालांकि पिछले 24 घंटों में 37 हजार 681 लोग कोविड से जंग जीतकर घर लौटे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 31 लाख 74 हजार 954 हो गई है. वहीं कोरोना के कारण मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 42 हजार 9 मरीज पहुंच गया है. भारत में अब तक 3 करोड़ 23 लाख 42 हजार 299 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अभी भी तक 3 लाख 90 हजार 646 एक्टिव केस मौजूद हैं.

केरल में कल कोरोना वायरस के 26,200 नए मामले सामने आए और 125 मौतें हुईं. जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 43 लाख 9 हजार 694 हो गए और अब तक 22,126 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 1,56,957 नमूनों की जांच के बाद जांच संक्रमण दर (टीपीआर) 16.69 फीसदी दर्ज की गई. नए मरीजों में 114 स्वास्थ्य कर्मचारी हैं. बुधवार से अब तक 29,209 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, जिससे अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 40 लाख 50 हजार 665 हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 9 सितंबर तक देशभर में 72 करोड़ 37 लाख 84 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 67.58 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् (आई.सी.एम.आर) के अनुसार, अबतक 53.86 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 17.87 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story