- Home
- /
- Top Stories
- /
- कोरोना अपडेट : फिर...
कोरोना अपडेट : फिर बढ़ा कोरोना का कहर, देश में पिछले 24 घंटों में आए 22 हजार से ज्यादा नए मामले
देश में कुछ दिनों से कोरोना वायरस के नए मामलों का ग्राफ गिरा हुआ था लेकिन बुधवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 में भारत में कोरोना के 22 हजार 431 नए मामले पाए गए हैं. इस दौरान 318 लोगों की मौत हुई. हालांकि बीते दिन 24 हजार 602 लोग ठीक भी हुए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 38 लाख 94 हजार 312 हो गई है. वहीं कोरोना के कारण मरने वालों की कुल संख्या 4 लाख 49 हजार 856 पहुंच गई है. भारत में अब तक 3 करोड़ 32 लाख 258 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अभी तक 2 लाख 44 हजार 198 एक्टिव केस मौजूद हैं.
बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12 हजार 616 नए मामले सामने आए है. वहीं, 134 लोगों की मौत हो गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 92 करोड़ के पार हो गया है. कल कोरोना वायरस वैक्सीन की43 लाख 9 हजार 525 डोज़ दी गईं. जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 92 करोड़ 63 लाख 68 हजार 608 हो गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 31 हजार 819 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 57 करोड़ 86 लाख 57 हजार 484 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.