Top Stories

शुरू हुआ 15-18 उम्र के लिए कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन, जानें पूरा तरीका

शुरू हुआ 15-18 उम्र के लिए कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन, जानें पूरा तरीका
x
Corona vaccine, Corona vaccine registration

नए साल पर केन्द्र सरकार ने 15 से 18 साल के किशोरों को वैक्सिनेशन का तोहफा दिया है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच शनिवार यानी एक जनवरी 2022 से कोविन पोर्टल या ऐप पर 15 से 18 साल के किशोरों के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो सुबह 10 बजे खुल गई है। सोमवार से इनका वैक्सिनेशन भी शुरू हो जाएगा।

आपको बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने 3 जनवरी से 15-18 साल के किशोरों के लिए वैक्सिनेशन शुरू करने की घोषणा की थी। खास बात यह है कि अगर किशोरों के पास आधार कार्ड नहीं है, तो भी वह सिर्फ अपने 10वीं के आईडी कार्ड के साथ वैक्सिनेशन के लिए अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

आरोग्य सेतु ऐप या Cowin.gov.in पर जाकर पहले माता-पिता या अभिभावक खुद को रजिस्टर करें। अगर वो पहले से रजिस्टर हैं तो अपने मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें।

नए रजिस्ट्रेशन के लिए ID टाइप, फोन नंबर और अपना पूरा नाम दर्ज करना होगा।

इसके बाद यहां बच्चे का जेंडर और ऐज बतानी होगी।

इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक कंफर्मेशन मेसेज आएगा।

फिर आप अपने इलाके का पिन कोड डालकर वहां के वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट में से कोई सेंटर चुन पाएंगे।

इसके बाद उस सेंटर पर डेट और टाइम के साथ अपना वैक्सिनेशन स्लॉट बुक करना होगा।

जिन बच्चों के पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा नहीं है वे अपना पहचान पत्र लेकर वैक्सिनेशन सेंटर पर जाएं और वहां ऑन-साइट वैक्सीन स्लॉट की बुकिंग करा लें।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story