Top Stories

बड़ी खबर : अब 2 से 18 साल तक के बच्चों को भी लग सकेगी कोवैक्सीन, सरकार ने दी मंजूरी

Arun Mishra
12 Oct 2021 1:16 PM IST
बड़ी खबर : अब 2 से 18 साल तक के बच्चों को भी लग सकेगी कोवैक्सीन, सरकार ने दी मंजूरी
x
अब 2 साल से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सिन का टीका लगाया जा सकेगा.

कोवैक्सीन (Covaxin) कोरोना टीके पर बड़ी खबर आई है. अब 2 साल से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन का टीका लगाया जा सकेगा. इसकी मंजूरी मिल गई है. बता दें कि भारत बायोटेक और ICMR ने मिलकर कोवैक्सीन को बनाया है. वह भारतीय कोरोना टीका है. कोरोना वायरस के खिलाफ Covaxin क्लीनिकल ट्रायल्स में लगभग 78 प्रतिशत असरदार साबित हुई थी.

जानकारी मिली है कि केंद्र सरकार की तरफ से इसको लेकर जल्द गाइडलाइंस जारी की जाएंगी. बताया गया है कि बच्चों को भी बड़ों की तरह कोवैक्सीन की दो टीके लगेंगे. अबतक हुए ट्रायल में टीके के बच्चों को किसी तरह के नुकसान की बात सामने नहीं आई है.

Next Story