लाइफ स्टाइल

'पुष्पा' का क्रेज अभी नहीं हुआ है खत्म, Allu Arjun की फिल्म ने बनाया अब नया रिकॉर्ड

Desk Editor Special Coverage
15 July 2022 10:21 PM IST
पुष्पा का क्रेज अभी नहीं हुआ है खत्म, Allu Arjun की फिल्म ने बनाया अब नया रिकॉर्ड
x
अखिल भारतीय ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा – द राइज’ भले ही एक साल से ज्यादा समय पहले रिलीज हुई हो, लेकिन अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर यह फिल्म लोकप्रियता के मामले में नई ऊंचाइयां छू रही हैं.

अखिल भारतीय ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा – द राइज' भले ही एक साल से ज्यादा समय पहले रिलीज हुई हो, लेकिन अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर यह फिल्म लोकप्रियता के मामले में नई ऊंचाइयां छू रही हैं. फिल्म ने 5 बिलियन व्यूज हासिल करने वाला भारत का पहला एल्बम बनकर एक और रिकॉर्ड हासिल किया है. सोशल मीडिया पर फिल्म के निर्माताओं ने पोस्टर साझा किया और लिखा, "भारतीय सिनेमा में अब तक का सबसे बड़ा करतब. आइकन स्टार एक्टर अल्लू अर्जुन ऑनलाइन का हैशटैग-पुष्पा द राइज 5 बिलियन व्यूज हिट करने वाला पहला एल्बम है"

फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज होने से लेकर सिनेमाघरों में फिल्म के चलने तक, 'पुष्पा' बाजारों में धूम मचा रही थी. 'समी समी' से लेकर 'एयी बिद्दा ये मेरा अड्डा' तक, भारतीयों ने फिल्म के बोलों पर तालियां बजाईं. 'ऊ अंटवा ऊ अंटवा' साल का सबसे बड़ा पार्टी एंथम बन गया. सुकुमार द्वारा निर्देशित 'पुष्पा: द राइज' ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़े और यहां तक कि हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया. इसने दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये की कमाई की.

कैसी होगी 'पुष्पा 2' की कहानी?

पुष्पा 2 की कास्टिंग को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं. फिल्म के अगले भाग के लिए हैदराबाद के जुबली हिल्स में ऑडिशन चल रहे . अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन्हीं ऑडिशन में विलेन के किरदार के लिए मेकर्स ने दूसरे भाग में विजय सेतुपति (Vijay Sethuptahi) को चुना है, तो जब देखना ये होगा कि 'पुष्पा' इस फिल्म में भी झुकेगा या नहीं? अभी ये रिपोर्ट्स सामने आई ही थीं कि पुष्पा 2 से विजय सेतुपति का फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस फर्स्ट लुक पोस्टर को विजय सेतुपति के एक फैन ने बनाया है, जिसे हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में पुष्पा कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.

Desk Editor Special Coverage

Desk Editor Special Coverage

    Next Story