- Home
- /
- Top Stories
- /
- जमीन के विवाद में...
जमीन के विवाद में दबंगों ने पिता-पुत्रों को मारी गोली
फैसल खान
बिजनौर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में गोली बारी हो गई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। जिसमें गोली लगने से तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां एक की मौत हो गई। वहीं गांव में मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
दरअसल बिजनौर थाना कोतवाली शहर के स्वहेड़ी गांव में आज उस वक्त सुबह सवेरे सनसनी फैल गई, जब जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली बारी में राशन डीलर देवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। अस्पताल में घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।