- Home
- /
- Top Stories
- /
- दादरी:बस और ट्रक में...
दादरी:बस और ट्रक में जोरदार टक्कर,एक की मौत अन्य घायल
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए दुख व्यक्त किया है
नोएडा: गौतम बुद्ध नगर के दादरी इलाके में भयानक सड़क दुर्घटना हुआ है.हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे तक उड़ गये.बतया जा रहा है कि एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी.इस सड़क हादसे में मौके पर ही एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए है.वही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए दुख व्यक्त किया है. साथ ही सीएम ने अधिकारियों को हरसंभव मदद का निर्देश दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार बस पंजाब से बिहार की ओर जा रही थी.उसी दौरान बस दादरी के पास खड़े ट्रक से जा भिड़ी.टक्कर इतनी भीषण थी कि, बस के परखच्चे उड़ गये. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल उपचार के लिए में भर्ती कराया है. वहीं, महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले क जांच कर रही है.