Top Stories

बहू को देख ससुर की नीयत फिसली, दोनों हो गये फरार, पति ने लिया बड़ा फैसला

बहू को देख ससुर की नीयत फिसली, दोनों हो गये फरार, पति ने लिया बड़ा फैसला
x

पटना के परसा बाजार थाना के कुरथौल गांव में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया। जहा रिश्ते को शर्मसार कर दो बच्चों की मां अपने चाचा ससुर के साथ गत बुधवार को फरार हो गई। परेशान पति ने गुरुवार को परसा बाजार थाने में जाकर मदद की गुहार लगाई।

पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी का गांव के चाचा ससुर से नाजायज संबंध था। विरोध करने पर चाचा ससुर ने मुझे जान मारने की धमकी दी। तीन दिन पहले पत्नी दो बच्चे को छोड़कर चाचा ससुर के साथ फरार हो गई। पुलिस इस मामले में कुछ कर पाती कि थाने से लौटा पति ने बीते शुक्रवार को जहर खा लिया।

घर वाले ने उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान युवक की शनिवार को मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक के स्वजन ने बताया कि कुंदन सिंह दो बच्चे और पत्नी के साथ कुरथौल अपने पैतृक घर पर रहता था। इस दौरान कुंदन के गांव का चाचा जसवंत सिंह उसके घर पर आया जाया करता था। घर पर आने जाने के क्रम में कुंदन की पत्नी का चाचा ससुर जसवंत सिंह से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। पूरे गांव में दोनों के संबंधों की चर्चा होने लगी।

कुंदन सिंह ने परसा बाजार थाने पुलिस को दिए बयान में बताया कि जसवंत सिंह का उसकी पत्नी से अवैध संबंधों के कारण वह काफी परेशान रहता था। लोगों ने बताया कि थाने से जब वह घर आया, तो मोहल्ले के लोगों के ताने को सह न सका और उसने जहरीला पदार्थ खा लिया।

अस्पताल में कुंदन ने पुलिस को बयान दिया कि मेरी पत्नी का जसवंत सिंह से अवैध संबंध था और वह चाचा के साथ फरार हो गई। इससे आहत होकर मैंने जहर खा लिया है। वहीं इलाज के दौरान कुंदन सिंह की मौत हो गई। इस संबंध में थाना प्रभारी परसा बाजार माशूक अली ने बताया कि कुंदन के बयान पर जसवंत सिंह और उसकी पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया है।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story