- Home
- /
- Top Stories
- /
- कुएं में दिखे...
कुएं में दिखे युवक-युवती के शव, इलाके में फैली सनसनी
जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवक-युवती के शव कुए से बरामद किए गए हैं. घटना बरेला इलाके की है. बताया जा रहा है कि ये दोनों 3 नवंबर से लापता थे, हालांकि गुमशुदगी की रिपोर्ट सिर्फ युवती के परिजनों ने ही लिखवाई थी.
बरेला थाने के मुताबिक 7 नवंबर की शाम को परतला गांव के लोगों ने 2 लोगों के शव गांव के कुए में तैरते देखे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. इस सूचना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को कुए से बाहर निकाला.
जांच में सामने आया कि जिस युवक का शव मिला है उसका नाम निलेश है जबकि युवती का नाम पूजा है जो उसी गांव के रहने वाले हैं. निलेश और पूजा 3 नवंबर से लापता थे लेकिन युवक के परिजनों की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई. पूछताछ में सामने आया है कि दोनों के बीच दोस्ती थी जिसकी जानकारी दोनों के परिजनों को थी. पुलिस के मुताबिक शवों पर चोट के कोई निशान नहीं है.
एडिशनल एसपी संजय अग्रवाल ने बताया कि शवों के पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो सकेगा कि यह सुसाइड है या कुछ और? फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दोनों के परिवार वालों से भी पूछताछ जारी है.