Top Stories

सीएम केजरीवाल को इन दो मामलों मिली जमानत, सुलतानपुर की विशेष कोर्ट में हुए थे पेश

सीएम केजरीवाल को इन दो मामलों मिली जमानत, सुलतानपुर की विशेष कोर्ट में हुए थे पेश
x

सुलतानपुर। आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को दोपहर सुलतानपुर स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए। सीएम केजरीवाल को दोनों मामलों में जमानत मिल गई।

दरअसल, अरविंद केजरीवाल पर अमेठी जिले के गौरीगंज व मुसाफिरखाना थाने में 2014 के लोकसभा चुनाव में मुकदमा दर्ज हुआ था। आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुमार विश्वास के चुनाव प्रचार में आये थे। बिना अनुमति सभा करने और आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है।

कोर्ट में उनके हाजिर होने पर पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से अदालत का दरवाजा बंद कराया दिया। जज पीके जयंत सुनवाई की। कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की पेशी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त रही। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स दीवानी परिसर में तैनात रही।



अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story