Top Stories

Delhi Fire News: सफदरजंग अस्पताल में लगी भीषण आग। Hospital के First Floor में लगी आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

Special Coverage Desk Editor
25 Jun 2024 5:09 PM IST
Delhi Fire News: सफदरजंग अस्पताल में लगी भीषण आग। Hospital के First Floor में लगी आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
x
Safdarganj Hospital Fire: सफदरजंग अस्पताल की पुरानी इमरजेंसी बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं.

Delhi Fire News: राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की पुरानी इमरजेंसी में मंगलवार को भीषण आग लग गई है. आग लगने की सूचना पर दमकल की सात गाड़ियां मौके पर भेजा गया, जो आग पर काबू पाने के लिए जुट गई है. आग बिल्डिंग के स्टोर वाले हिस्से में लगी थी. इसकी पुष्टि फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने की है. फिलहाल आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. आग किन कारणों से लगी है इसकी जाच की जा रही है. गनीमत है कि अभी तक आग लगने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

दिल्ली फायर सर्विस ऑफिसर मनोज शर्मा ने बताया कि सफदरजंग अस्पताल में आज सुबह 10:40 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां भेजी गई. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. सफदरजंग अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आग लगने की जानकारी मिली थी. तुरंत मौके पर दमकल विभाग की 11 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है. जैसे ही हम पहुंचे तो पता चला कि वार्ड केंद्र से धुआं निकल रहा है. फिर दमकल के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. अंदर जो मेडिसिन थी वह जल गई.

इससे पहले दिल्ली के कनॉट प्लेस के एम ब्लॉक की एक दुकान में आग लगी थी. वहीं दुकान के अंदर फंसे एक व्यक्ति को दमकलकर्मियों की मदद से बचाया गया था. कनॉट प्लेस के एम ब्लॉक में मिस्ट्री रूम्स के गेमिंग जॉन में आग लगी थी. दमकल विभाग के मुताबिक एक शख्स छत पर चढ़ गया था, जिसे दमकल कर्मियों ने उतार लिया था. दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था. शार्ट सर्किट से आग लगी थी.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story