- Home
- /
- Top Stories
- /
- दिल्ली सरकार बोली-...
दिल्ली सरकार बोली- पॉवर प्लांट के पास नहीं बचा है कोयला, तो NTPC ने दिया ये जवाब
बिजली आपुर्ति को लेकर दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि सिर्फ एक दिन का कोयला बचा है और आगामी दिनों में बिजली संकट और ज्यादा गहराएगा, लेकिन कोयले की कमी को लेकर किए गए दावे पर अब नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (NTPC) का बयान सामने आया है। एनटीपीसी ने शुक्रवार को कहा है कि उसके पास तो कोयले की कमी नहीं है। उसकी हर यूनिट चल रही है। एनटीपीसी ने कहा कि दादरी सेकेंड और ऊंचाहार बिजली संयंत्र पूरी क्षमता के साथ चल रहे हैं।
एनटीपीसी ने स्पष्ट की स्थिति- पूरी क्षमता से चल रहे ऊंचाहार और दादरी स्टेशन
देशभर में बिजली संकट के बीच नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि ऊंचाहार और दादरी में स्थित उसके संयंत्र 100 प्रतिशत से ज्यादा क्षमता के साथ चल रहे हैं।
एनटीपीसी ने ट्वीट किया, ''ऊंचाहार और दादरी स्टेशन 100 फीसदी से ज्यादा क्षमता से चल रहे हैं। ऊंचाहार की सभी छह यूनिट जबकि दादरी की वार्षिक जीर्णोद्धार के कारण एक छोड़कर सभी यूनिट अपने पूरे लोड के साथ चल रहे हैं।''
एनटीपीसी के अनुसार, दादरी की छह और ऊंचाहार की पांच यूनिटें पूरी क्षमता से चल रही हैं और उन्हें कोयले की नियमित सप्लाई मिल रही है। फिलहाल दादरी में 1,40,000 मीट्रिक टन और ऊंचाहार में 95,000 मीट्रिक टन कोयला स्टॉक है। कोयला आपूर्ति के आयात पर बात चल रही है।
बतादें कि दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को पैनिक बटन दबाते हुए कहा कि कुछ पॉवर प्लांट्स में एक दिन का ही कोयला स्टॉक बचा है। इससे पहले गुरुवार को उन्होंने कहा था कि दिल्ली को मिलने वाली बिजली आपूर्ति में कमी आई है और इसके चलते निर्बाध सप्लाई जारी रख पाना संभव नहीं होगा। दिल्ली सरकार ने गुरुवार को कहा था कि दादरी सेकेंड में एक दिन का कोयला स्टॉक बचा हुआ है और ऊंचाहार में दो दिन का स्टॉक है। कहलगांव में साढ़े तीन दिन, फरक्का में पांच दिन और झज्जर में सात या आठ दिन का कोयला स्टॉक बचा है।