- Home
- /
- Top Stories
- /
- Delhi Minorities...
Delhi Minorities Commission notice to Mayor :नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद करने पर मेयर को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग का नोटिस
नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद करने के मामले में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने तीन नगर निगमों के मेयर और आयुक्तों को पत्र लिखा है. पिछले दिनों दक्षिण दिल्ली के मेयर मुकेश सूर्यान ने हिंदुओं की भावनाओं का हवाला देते हुए मीट की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया था. पूर्वी दिल्ली के मेयर ने भी ऐसे ही निर्देश दिए थे.
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने इन सबसे मीट की दुकानें बंद करने पर स्पष्टीकरण मांगा है. अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन ज़ाकिर ख़ान ने 24 घंटे के अंदर इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और संबंधित अधिकारियों को शुक्रवार को आयोग के सामने पेश होने को कहा है.
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों और अदालतों को क़दम उठाना चाहिए और इस तरह के व्यवहार पर रोक लगानी चाहिए. कई लोगों ने इस तरह के आदेश की आलोचना की थी. इनमें टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह शामिल थे.
Delhi Minorities Commission issued notice to all three Commissioners and Mayors of the Municipal Corporation of Delhi over reports of the closure of meat shops during Navratri. pic.twitter.com/m4kADvv6al
— ANI (@ANI) April 7, 2022