Top Stories

Delhi NCR Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में हर साल सर्दियों के वक्त क्यों जहरीली हो जाती है हवा? जानें प्रदूषण के ये कारण

Special Coverage Desk Editor
16 Nov 2024 12:49 PM IST
Delhi NCR Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में हर साल सर्दियों के वक्त क्यों जहरीली हो जाती है हवा? जानें प्रदूषण के ये कारण
x
Delhi NCR Air Pollution: दिल्ली इन दिनों भीषण प्रदूषण का कहर बरपा रही है. यह आम बात है कि सर्दियों के मौसम में दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर अचानक बढ़ जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर सर्दियों के मौसम में ही एयर पॉल्यूशन इतना क्यों बढ़ता है.

Delhi NCR Air Pollution: राजधानी दिल्ली इन दिनों भीषण प्रदूषण का कहर बरपा रही है. साथ ही देश के कई अन्य शहरों में भी प्रदूषण की स्थिति गंभीर है. यह आम बात है कि सर्दियों के मौसम में दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर अचानक बढ़ जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर सर्दियों के मौसम में ही क्यों एयर पॉल्यूशन इतना बढ़ जाता है कि जानलेवा हो जाता है. ऐसा सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के शहरों में है आज इस लेख में हम आपको बताएंगे इसके बारे में विस्तार से.

हर साल सर्दियों में हवा क्यों होती है प्रदूषित

हर साल सर्दियों के मौसम में दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण और खतरनाक वायु गुणवत्ता और भी खराब हो जाती है. इसके लिए कई कारकों को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है, जिसमें तापमान में उतार-चढ़ाव भी शामिल है जिसके कारण जमीन के पास हवा का एक हिस्सा ठंडा हो जाता है, जो पॉल्यूशन को फंसा लेती है और उन्हें फैलने से रोकती है. साथ ही, सर्दियों के दौरान हवा की कम गति प्रदूषकों के फैलाव को कम करती है. दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का ये भी कारण है.

इसके अलावा पंजाब और हरियाणा राज्यों में इसी समय फसल के अवशेष जलाते हैं जो हर साल सर्दियों के आते ही सुर्खियों में आ जाती है. इससे निकलने वाला अवशिष्ट धुआं और हवा की दिशा मिलकर दिल्ली के वायु प्रदूषण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं.

दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा

इतना ही नहीं, इस दौरान कोहरे के साथ प्रदूषण और खतरनाक गैसें एक खतरनाक मिश्रण तैयार कर देती हैं. इसके अलावा इस मौसम में हवा भी बहुत कम चलती है. यह एक बड़ा कारण है कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story