Top Stories

Delhi Pollution: रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच दिल्ली का प्रदूषण, अभी नहीं राहत की उम्मीद

Special Coverage Desk Editor
9 Nov 2024 9:24 PM IST
Delhi Pollution: रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच दिल्ली का प्रदूषण, अभी नहीं राहत की उम्मीद
x
Delhi Air Pollution: सर्दियों की शुरुआत होते ही दिल्ली की हवा जहरीली होने लगती है. इस बार भी राजधानी की हवा में जहर घुल रहा है. जिससे अभी राहत की उम्मीद दिखाई नहीं दे रही.

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में अभी भी जहर घुला हुआ है. राजधानी के आसमान में धुंध छाई हुई है और अभी भी आने वाले कुछ दिनों तक इससे राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. दिवाली के बाद से दिल्ली की हवा और प्रदूषित हो गई है. फिलहाल दिल्ली-एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के आसपास बना हुआ है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह हवा की गति में कमी है, सूरज की रोशनी स्मोक की वजह से साफ नहीं पहुंच पा रही है. जिसके कारण अल्ट्रावायलेट किरणों से प्रदूषण साफ नहीं हो रहा.

दिल्ली में कम हुई हवा की रफ्तार

बता दें कि दिल्ली में इनदिनों हवा की गति भी काफी कम हो गई है. फिलहाल दिल्ली एनसीआर में हवा की गति 5 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास है. इतनी धीरे हवा की वजह से दिल्ली-एनसीआर गैस चेंबर बनता दिख रहा है. वहीं राजधानी और उसके आसपास का तापमान लगभग 20 डिग्री सेल्सियस और नमी की मात्रा 80 प्रतिशत होने की वजह से पीएम 2.5 और पीएम 10 दिल्ली की हवा में कैद हो गए हैं.

अभी नहीं मिलेगी वायु प्रदूषण से राहत

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी दिल्ली वासियों को प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है, हालांकि शनिवार और रविवार होने की वजह से वाहनों की संख्या में जरूर कमी आएगी. गौरतलब है कि दिल्ली के अपने प्रदूषण में 50 प्रतिशत से ज्यादा भागीदारी कार, बाइक, ट्रक और बस जैसे वाहनों की है, प्रदूषण की वजह से विजिबिलिटी भी काफी कम है. फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में 500 मीटर से ज्यादा दूर देखना मुश्किल हो रहा है.

शनिवार सुबह इतना रहा एक्यूआई

राजधानी दिल्ली की हवा अभी भी 'बहुत खराब श्रेणी' में बनी हुई है. दिवाली के बाद आज यानी शनिवार को लगातार नौवें दिन राजधानी के कई इलाकों में धुंध की मोटी चादर छाई देखी गई. दिन में भी हालात ऐसे ही बने हुए हैं. प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार सुबह 8 बजे तक दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 360 दर्ज किया गया. जो 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है.

कर्तव्य पथ पर 391 दर्ज किया गया AQI

सीपीसीबी के मुताबिक, शनिवार सुबह कर्तव्य पथ के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक 391 दर्ज किया गया. इस दौरान एम्स के आसपास के इलाकों में एक्यूआई 343 दर्ज किया गया. वहीं सफर के आंकड़ों के मुताबिक, बवाना समेत राजधानी के अन्य हिस्सों में एक्यूआई 409, न्यू मोती बाग में 411, आनंद विहार में 393, पटपड़गंज में 389, अलीपुर में 387,नजफगढ़ में 379, मुंडका में 377, द्वारका सेक्टर 8 में 362, आईटीओ में 359 और आईजीआई एयरपोर्ट पर 344 दर्ज किया गया.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story